Tuesday 13 November 2018

सुबह खाली पेट पानी पीने के ये 5 फायदे आपको चौंका देंगे

जानिए क्यों पीना चाहिए सुबह उठकर पानी :
  • हमारे शरीर के कुल वजन का लगभग 60 प्रतिशत हिस्सा पानी होता है।
  • गलत समय पर पानी पीने से ये शरीर के कई कामों में बाधा पहुंचाता है।
  • सुबह उठते ही खाली पेट एक बड़ा ग्लास पानी पीजिए।
1. सुबह उठकर पानी पीने से शरीर में मौजूद विषैले पदार्थ निकल जाते हैं, जिससे खून साफ हो जाता है. खून साफ हो जाने से त्वचा पर भी चमक आती है.
2. सुबह उठकर पानी पीने से नई कोशिकाओं का निर्माण होता है. इसके अलावा मांसपेशियां भी मजबूत होती हैं.
3. सुबह उठकर पानी पीने से मेटाबॉलिज्म सक्रिय हो जाता है. अगर आप वजन घटाना चाह रहे हैं तो जितना जल्दी हो सके सुबह उठकर खाली पेट पानी पीना शुरू कर दीजिए.
4. जो लोग सुबह उठकर खाली पेट पानी पीते हैं उन्हें कब्ज की शिकायत नहीं होती. सुबह पेट साफ होने की वजह से ऐसे लोग जो कुछ भी खाते हैं उसका उनके शरीर को पूरा फायदा मिलता है. कब्ज की वजह से होने वाले अन्य रोग भी नहीं होते.
5. सुबह उठकर पानी पीने से गले, मासिक धर्म, आंखों, पेशाब और किडनी संबंधी कई समस्याएं शरीर से दूर रहती हैं.

No comments:

Post a Comment

Falladin Forecast: Romantic Whatsapp Status��❤������

Falladin Forecast: Romantic Whatsapp Status��❤������